इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब बढक़र 1 करोड़ 1 लाख से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 24,712 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। जबकि 312 लोगों ने इस वायरस के कारण अपनी जान गंवाई है। इससे अब देश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 1 लाख 23 हजार 778 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक 96 लाख 93 हजार 173 लोग इस वायरस को शिकस्त दे चुके है। अब केवल 2 लाख 83 हजार 849 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

भारत में अब तक कोरोना वायरस 1 लाख 46 हजार 756 लोगों की जान ले चुका है। आईसीएमआर के अनुसार, भारत में पिछले एक दिन में 10,39,645 कोरोना जांच हुई हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शामिल है। इस राज्य में बुधवार को 3913 नए कोरोना मरीज मिले हैं।