इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में एक बार फिर से 18 हजार से अधिक नए कोरोना रोगी मिले हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 18,599 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
इससे कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,12,29,398 हो गई है। पिछले 24 घंटे में देश में 97 मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई है। इस कारण अब तक कोरोना के कारण 1,57,853 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
भारत में अब कोरोना के केवल 1,88,747 सक्रिय मामले हैं। जबकि 1,08,82,798 मरीज इस वायरस के खिलाफ जंग जीतने में भी सफल हुए हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से मिली जानकारी के अनुसार देश रविवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,19,68,271 सैंपल टेस्ट हो चुके थे। इसमें से 5,37,764 सैंपल रविवार को ही हुए थे।