इंटरनेट डेस्क। भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब बढक़र 98 लाख के पार पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना वायरस की रफ्तार अब भारत में धीमी पड़ती नजर आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण के 30,006 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 442 लोगों को इस वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 98 लाख 26 हजार 775 हो गई है। भारत में अब तक 93 लाख 24 हजार 328 लोग इस वायरस के खिलाफ जंग जीत चुके हैं।

जबकि अभी भी 3 लाख 59 हजार 819 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। भारत में ये वायरस 1 लाख 42 हजार 628 लोगों की जान ले चुका है। कोरोना से सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढक़र 18,72,440 हो गई है।