अमेरिका में 24 घंटे में 3176 मौतें
नयी दिल्ली/एजेंसी. पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से अब तक एक लाख 90 हजार से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं और 27 लाख 18 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जबकि सात लाख 45 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।
दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 49 हजार को पार कर गई है और आठ लाख 80 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
अमेरिका में 24 घंटे में 3176 मौतें
कोरोना की वजह से अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 3,176 लोगों की मौत हुई है, इसके साथ ही यहां पर मरने वालों की संख्या 50000 के करीब पहुंच गई है। अब तक 49,845 लोगों की मौत हो चुकी है।