Corona in India : संक्रमितों की संख्या 3144 , अब तक 91 मौत
नई दिल्ली. भारत में कोरोनावायरस (Corona in India)के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3144 हो गई है. 91 लोगों की मौत हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 525 नए मामले सामने आए हैं.
इन्हीं खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 266 लोग ठीक हो चुके हैं. यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं.
वाराणसी से तबलीगी जमात में शामिल हुए 15 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से दो सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक मामला दशाश्वमेध थाने के मदनपुरा का है और दूसरा मरीज कर्नाटक का रहने वाला है. 13 सैंपल नेगेटिव मिले हैं.
जमात में शामिल अब तक कुल 23 लोग सामने आ चुके हैं. 8 लोगों के सैंपल आज भेजे गए हैं. रविवार (Sunday) शाम तक उनकी रिपोर्ट आएगी.