अमेरिका में कोरोना के मरीजों की संख्या 10 लाख पार
वाशिंगटन: अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के संक्रमितों की संख्या बढ़कर दस लाख से अधिक हो गयी है जबकि अभी तक 58 हजार से भी अधिक लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से अबतक 58,348 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 10,12,399 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है। आंकड़ों के अनुसार देश में करीब एक लाख मरीज भी अब तक ठीक हो चुके है।
अमेरिका के न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी प्रांत कोरोना के प्रकोप से सबसे अधिक प्रभावित है। न्यूयॉर्क में संक्रमितों की संख्या तीन लाख है और 22 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूजर्सी में अबतक एक लाख मामले सामने आये है और छह हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनोइस, कैलिफोर्निया और पेंसिल्वेनिया प्रांतों में कोरोना वायरस के 40 हजार से अधिक मामले दर्ज किये हैं।