देश में कोरोना मरीजों की संख्या 49,391 हुई
नयी दिल्ली. देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव लोगों की संख्या बुधवार सुबह तक 49,391 हो गई है. इसमें से 33514 लोग अभी भी COVID-19 वायरस से संक्रमित हैं, जबकि देशभर में 14182 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
बुधवार सुबह तक देश में इस जानलेवा बीमारी से मरने वालों की संख्या 1694 पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़े के मुताबिक सुबह तक अंडमान में 33 मामले सामने आए हैं, इनमें से 32 को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
उधर आंध्र प्रदेश में COVID-19 वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या 1717 हो गई थी, जिनमें से 589 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है लेकिन यहां मरने वालों की संख्या 36 तक हो चुकी है.