भारत में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 13430 पर पहुंचा
नयी दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 13430 पर पहुंच गया है।
भारत में कोरोना वायरस के तीसरी बार 24 घंटे में एक हजार से अधिक मामले आए हैं। 13 और 14 अप्रैल के बाद 16 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या एक हजार से अधिक रही है।
16 अप्रैल को देशभर में 1059 कोरोना संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में सामने आए हैं। दूसरी तरफ भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 13430 पर पहुंच गई है। इनमें से 1768 ठीक हो चुके हैं जबकि 448 की मौत हो चुकी है।
इसके अलावा 11214 लोग अभी भी कोरोना वायरस से अस्पतालों में लड़ रहे हैं।