कोरोना वायरस से दुनिया में संक्रमित मरीजों का आकड़ा 10 लाख पार
भारत में 2543 मामले
नईदिल्ली. कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया के 181 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. दुनिया में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख के पार हो चुकी है. वहीं इस महामारी के चलते 51 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है ।
जॉन होपकिन्स यूनिवर्सिटी कोरोना ट्रैकिंग सेंटर के मुताबिक, गुरुवार की देर रात तक कोरोना से अमेरिका में 2,36,339, इटली में 1,15,242 स्पेन में 1,10,238 जर्मनी में 84,600 चीन में 82,432 फ्रांस में 59,929 इरान में 50,468 यूनाइटेड किंगडम में 34,164 स्विट्जरलैंड में 18,827 और तुर्की में 18,135 लोग संक्रमित पाए गए हैं ।
भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के पार
भारत में फिलहाल 21 दिनों का लॉकडाउन है लेकिन इसके बावजूद यहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में COVID-19 के पॉजिटिव केस का आंकड़ा गुरुवार (2 अप्रैल) को 2543 पहुंच गया है. वहीं, अब तक इस वैश्विक महामारी से 53 लोग मारे जा चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या में 400 से अधिक मामले निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात के लोगों का है।
पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र के विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री आदित्य मट्टू ने कहा कि, यह विश्वव्यापी संकट है, लेकिन इससे चीन समेत पूर्वी एशिया मुल्कों में गरीबी में तेजी से इजाफा होगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पूर्वी एशिया में 1 करोड़ 10 लाख लोग गरीब हो जाएंगे।