चीन में कोरोनावायरस से अब तक 904 मौत
नई दिल्ली/बीजिंग/ एजेंसी.चीन में कोरोनावायरस के कारण शनिवार को 89 लोगों की मौत के बाद रविवार को भी और मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 904 तक पहुंच गई है। जबकि इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 40,000 से अधिक हो गई है। चीन की सरकार के हवाले से इसकी पुष्टि की गई है।
इससे पहले चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को बताया कि शनिवार को इससे 89 और लोगों की जान चली गई और 2,656 नए मामले सामने आए। उसने बताया कि रविवार को 296 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए, 6,484 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और 23,589 लोगों के इससे संक्रमित होने की आशंका है। वहीं कुल 3,281 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।