ट्रेन पटरी पर दौड़ी, बिकी 16 करोड़ की टिकट
नई दिल्ली. करीब 51 दिनों के लॉकडाउन के बाद आज देश की ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगी है, हालांकि फिलहाल कोरोना वायरस का खतरा कम होता नहीं दिख रहा है, बल्कि ये और भी भयावह रूप लेता जा रहा है, लेकिन बावजूद इसके भारतीय रेल ने लॉकडाउन के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है ।
आज यानि मंगलवार से देशभर के 15 शहरों के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं. वहीं 11 मई को रेलवे ने ट्रेन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की। पहले ही दिन रेलवे ने 16,15,63,821 करोड़ के टिकट बेचे । 3 घंटे के भीतर 82317 लोगों ने 45433 टिकटों की बुकिंग कराई. IRCTC से ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुरू होते ही साइट पर इतना लोड बड़ा कि साइट क्रैश हो गई ।
आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद से यात्री ट्रेनें बंद है और लाखों लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए हैं. लिहाजा एक बार फिर ट्रेन सेवाएं शुरू की गई हैं.
फ्लाइट भी शुरू किए जाने की योजना
ट्रेनों के साथ ही अब फ्लाइट भी शुरू करने की योजना केंद्र सरकार बनाने जा रहा है, लेकिन इन्हें चालू करने के लिए कई तरह की पाबंदियां रहेंगी जिसके बारे में आने वाले दिनों में गाइड लाइऩ केंद्र सरकार द्वारा जारी की जा सकती है.