नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना वॉयरस (Covid-19) से संक्रमित पाए गए हैं। बिरला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट 19 मार्च को पॉजिटिव आई थी। जिसके अगले दिन 20 मार्च को उन्हें एम्स के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
I have come to know, Lok Sabha Speaker Om Birla ji has tested positive for #COVIDー19. Wish him a speedy recovery. @ombirlakota
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 21, 2021
दिल्ली स्थित एम्स ने रविवार को एक बयान जारी करते हुए बताया कि ओम बिरला की हालत स्थिर है और उनके सभी प्रमुख अंग एकदम सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं। एम्स के मीडिया एंड प्रोटोकॉल डिविजन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि ओम बिरला की कोरोना रिपोर्ट 19 मार्च को पॉजिटिव आई थी।

गौरतलब है कि एक बार फिर से देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। मार्च में तो कोरोना टीकाकरण का दूसरा दौर शुरू होने के बावजूद नए मामलों में तेजी आई है। 114 दिनों बाद देश में पहली बार रिकॉर्ड 43 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,846 नए केस सामने आए हैं। वहीं 197 की मौत हो गई है।