Cyclone Amphan : NDRF की 32 टीमें ओडिशा-पश्चिम बंगाल में तैनात
नई दिल्ली/एजेंसी. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मडरा रहे चक्रवात अम्फान से निपटने की तैयारियों किो लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र और एसएन प्रधान महानिदेशक, एनडीआरएफ ने साेमवार को एक ज्वाॅइंट वीडियो प्रेस कांफ्रेंस की।
इस दाैरान एसएन प्रधान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 19 एनडीआरएफ टीमों को तैनात किया गया है और चार टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है।
वहीं ओडिशा में 13 एनडीआरएफ टीमों को तैनात किया गया है और 17 टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है।
एसएन प्रधान ने कहा कि एनडीआरएफ की कुछ टीमों ने पहले ही अपनी पोजीशन संभाल ली है। पहले से ही पहुंची टीमों ने जागरूकता अभियान, संवेदीकरण और निकासी शुरू कर दी है।
चक्रवात पथ के अनुसार टीमों को तैनात किया गया है।