DDLJ: Why did Kajol say virus instead of Simran Ja| entertainment News in Hindi
फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के 25 साल पूरे होने पर फिल्म से जुड़े से सभी कलाकार अपने अंदाज में जश्न मना रहे हैं। अभिनेत्री काजोल ने गुरुवार को वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए एक खास ट्वीट किया। काजोल ने ट्वीट कर डीडीएलजे के मशहूर डॉयलाग को वर्तमान में जारी कोरोना महामारी से जोड़ते हुए काजोल ने एक साबून के एड को सोशल मीडिया पर शेयर की है।
Ja virus ja, jeene de humein apni zindagi.#25YearsOfDDLJ #dothelifebuoy #hforhandwashing @lifebuoysoap pic.twitter.com/C3zwebCr4z— Kajol (@itsKajolD) October 22, 2020
एड में काजोल और शाहरुख खान के ट्रेन वाले सीन का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें शाहरुख यानी राज अभिनेत्री काजोल यानी सिमरन का हाथ मांग रहे हैं और सिमरन उसे हाथ धोने के लिए कह रही है।
इस एड को साझा करते हुए काजोल ने अमरीश पुरी के संवाद को फिर से लिखा-जा वायरस जा, जीने दे हमें अपनी जिंदगी। साथ ही काजोल ने हैशटैग 25ईयर्सऑफडीडीएलजे, डूदलाइफबॉय और एचफॉरहैडवाशिंग लगाया।