हार के बाद दिल्ली BJP ऑफिस में लगा ये पोस्टर
नयी दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती का रुझान साफ होते ही बीजेपी ने हार मान ली है। बीजेपी के दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसके सामने आने के बाद अटकलें लगनी लगी हैं कि क्या बीजेपी को पहले से ही अंदाजा था कि वह वोटों की गिनती में पिछड़ जाएगी।
बीजेपी के दिल्ली दफ्तर में लगे पोस्टर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की फोटो है और उसपर लिखा है, “विजय से हम अहंकारी नहीं होते और पराजय से हम निराश नहीं होते।” इस पोस्टर को बीजेपी की दिल्ली इकाई ने ही लगाया है। हालांकि, वोटों की गिनती से पहले बीजेपी नेताओं ने जीत का दावा किया था।