चुनाव के ठीक बाद गैस के दाम 144.50 रूपये बढ़े
नई दिल्ली। चुनाव परिणाम के बाद तगड़ा झटका लगा हैं। बुधवार को देश में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर में करीब 150 रुपये का की बढ़ोतरी हुई हैं। IOC की रिपोर्ट के मुताबिक़ राजधानी दिल्ली में 14 किलो वाले सिलेंडर के दाम में 144.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और यह बढ़कर 858.50 रुपये हो गया है। मुंबई में 145 रुपये बढ़कर 684.50 रुपये पर और चेन्नई में 147 रुपये बढ़कर 734 रुपये पर पहुँच गयी।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज से बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का घरेलू रसोई गैस सिलिंडर 144.50 रुपये महँगा हो गया है। इसकी कीमत 858.50 रुपये हो गयी है। पहले यह 714 रुपये का था।
सब्सिडी वाले सिलिंडर में भी इसी के अनुरूप वस्तु एवं सेवा कर में बढ़ोतरी की गयी है। ज्ञात हो हर महीने की एक तारीख को घरेलू गैस के दामों में बदलाव किया जाता है। लेकिन, इस महीने इसमें दो हफ्तों से भी ज्यादा समय लग गया। माना जा रहा है कि दिल्ली चुनाव की वजह से दाम नहीं बढ़ाए गए थे। नतीजे आने के बाद ही रातोंरात कीमतों में इजाफा कर दिया गया है।