दिल्ली में भी कोरोनावायरस के तीन संदिग्ध मरीजों की पहचान
नई दिल्ली. चीन में फैले कोरोनावायरस के लक्षण भारत में भी दिखने प्रारंभ हो गए है। मुंबई , राजस्थान, चंडीगढ़ और बिहार के बाद दिल्ली में भी तीन संदिग्ध मरीजों की पहचान हुई है। ऐसे संदिग्धों को इलाज के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल (आरएमएल) लाया गया है।
कोरोनावायरस के मरीजों के लिए आरएमएल प्रधान सेंटर होगा, वहां मरीजों के इलाज की तैयारी पूरी कर ली गई है। आरएमएल अस्पताल में तीन संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तीनों मरीजों को पिछले कुछ दिनों में चीन से भारत आए हैं और तीनों मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे है।