दिल्ली हिंसा मामलों की जांच एसआईटी करेगी
नई दिल्ली। जिन इलाकों में रविवार से लेकर मंगलवार तक लोग एक दूसरे के जान के दुश्मन बन बैठे अब उन इलाकों के हालात में धीरे धीरे सुधार हो रहा है। दिल्ली हाईकोर्ट में दिल्ली पुलिस की किरकिरी के बाद अब हिंसा से जुड़े सभी मामलों की जांच एसआईटी करेगी। एसआईटी की दो टीमों की अगुवाई डीसीपी ज्वॉय टिर्की और डीसीपी राजेश देव करेंगे। इन दोनों टीम के काम की निगरानी एडिश्नल सीपी क्राइम ब्रांच बी के सिंह करेंगे।
एसआईटी की दो टीम का गठन
दिल्ली पुलिस की जांच टीमों में 8 एसीपी, 6 इंस्पेक्टर और आठ सब इंस्पेक्टर समेत कई दूसरे पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं। एसआईटी की दोनों टीमें इस बात की पड़ताल करेंगी कि आखिर हिंसा इतनी तेजी से अलग अलग इलाकों में क्यों फैली। शनिवार के दिन जब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर सीएए विरोधियों को यह कहते हुए नजर आए कि अगर यह लोग नहीं हटते हैं तो तीन दिन के बाद कार्रवाई होगी। उनके इस ब