दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 28 हुई
नयी दिल्ली. गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 1 और व्यक्ति की मौत हो गई है। दिल्ली हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 28 हो गया है। इसमें लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में हुई 2 मौतें भी शामिल हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता का बयान
दिल्ली हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, “दिल्ली में विरोध प्रदर्शनों के बाद हताहतों की रिपोर्ट से महासचिव बहुत दुखी हैं। जैसा कि उन्होंने भी ऐसी ही परिस्थितियों में किया था, उन्होंने अधिकतम संयम रखने और हिंसा से बचने के लिए कहा है।
जज के ट्रांसफर पर राहुल गांधी का तंज
दिल्ली हिंसा की सुनवाई करने वाले हाई कोर्ट के जज के ट्रांसफर पर राहुल गांधी ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं जज लोया को याद कर रहा हूं, जिनका ट्रांसफर नहीं किया गया था।”
गौरतलब है कि जज लोया की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी, जो सोहराबुद्दीन केस की सुनवाई कर रहे थे। उनकी मौत के बाद कई गंभीर सवाल खड़े किए गए थे। गृह मंत्री अमित शाह का भी इसमें नाम जुड़ा था।