गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली हिंसा पर संसद में देंगे जवाब
नई दिल्ली. दिल्ली में हुई हिंसा पर संसद में 11 मार्च को गृह मंत्री अमित शाह चर्चा का जवाब देंगे. इस मुद्दे पर विपक्ष के दबाव के बावजूद सरकार ने बहस की मांग को होली के बाद के लिए टाल दिया था.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा था कि बहस के लिए यह उचित समय नहीं है. किन्तु अब सरकार इस मुद्दे पर छोटी चर्चा के लिए तैयार है, इस मुद्दे पर वोटिंग नहीं होगी. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं विपक्ष सदन की कार्यवाही बाधित किए बिना चर्चा में हिस्सा लेगा क्योंकि ये उनकी ही मांग थी. चूंकि दिल्ली में हालात अब सामान्य हो गए हैं, तो हमें इसमें शामिल होने में कोई आपत्ति नहीं है.’
विपक्षी सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में नोटिस देकर नागरिकता कानून के विरोध में उत्तर पूर्वी दिल्ली में चार दिनों तक हुई हिंसा पर चर्चा की मांग की थी. इस हिंसा में 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई जबकि दंगाइयों ने बड़ी संख्या में घरों, दुकानों और स्कूलों में तोड़फोड़ व आगजनी की.