दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन ने कोर्ट में किया सरेंडर
नई दिल्ली.दिल्ली हिंसा के मुख्य आरोपी और आदमी पार्टी से निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है हैं. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर किया.
ताहिर हुसैन के खिलाफ हिंसा में मारे गए आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है. वही उसपर हिंसा करवाने का भी आरोप है जिसके बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
सरेंडर करने से पहले उन्होंने एक एक टीवी चैनल पर कहा कि मुझ पर गलत आरोप लगाए हैं. अंकित की हत्या पर कहा कि यह जांच के बाद ही उनकी मौत का कारण पता चलेगा. मैं खुद उसकी मौत से बहुत दुखी हूं. मैं उस वक्त वहां पर नहीं था, मेरे परिवार का भी वहां कोई नहीं था.