केजरीवाल बोले, अब दूसरी निर्भया नहीं होने देंगे
नई दिल्ली। निर्भया मामले के चारों दोषियों मुकेश सिंह, अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा और पवन गुप्ता को शुक्रवार सुबह फांसी दे दी गई।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज संकल्प लेने का दिन है कि अब दूसरी निर्भया नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि न्याय मिलने में सात साल लग गए। आज हमें एक प्रण लेना चाहिए कि फिर कभी इस तरह की घटना नहीं होने देंगे। हमने देखा कैसे दोषियों ने हाल ही तक कानून के साथ छेड़छाड़ की। हमारी व्यवस्था (सिस्टम) में कई खामियां हैं, हमें सिस्टम ठीक करने की जरूरत है।
केजरीवाल ने कहा, “सात साल बाद आज निर्भया के दोषियों को फांसी हुई। आज संकल्प लेने का दिन है- अब दूसरी निर्भया नहीं होने देंगे। पुलिस, कोर्ट, राज्य सरकार, केंद्र सरकार – सबको संकल्प लेना है कि हम सब मिलकर सिस्टम की ख़ामियों को दूर करेंगे और भविष्य में किसी बेटी के साथ ऐसा नहीं होने देंगे।”