Dilip Kumar’s birthday today| entertainment News in Hindi
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का आज जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 11 दिसम्बर, 1922 को पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था। दिलीप कुमार ने अभिनय के दम पर फिल्मी दुनिया में अपनी विशेष पहचान बनाई है। भले ही वह लम्बे समय से फिल्मों से दूर हो, लेकिन आज भी उनके प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है। आज हम आपको उनकी और पत्नी सायरा बानो की प्रेम कहानी से जुड़ा किस्सा बताने जा रहे हैं।
बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री रह चुकी सायरा बानो को दिलीप कुमार से केवल 12 साल की उम्र में ही मोहब्बत हो गई थी। शायद बहुत कम लोगों को पता हो कि जिस समय दोनों की शादी हुई थी उस वक्त दिलीप कुमार 44 साल के और सायरा बानो 22 साल की थीं।
एक बार सायरा बानो ने साक्षात्कार में बताया था कि जब वह महज 12 बरस की थीं तभी दिलीप कुमार की फिल्म आन देखकर वह उन्हें अपना दिल दे बैठी थी। तब उन्होंने जिद की थी कि मैं दिलीप कुमार से ही विवाह करूंगी।