इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मेक इन इंडिया अभियान के तहत भारतीय सेना को रविवार को 118 अर्जुन टैंक समर्पित करेंगे। मेक इन इंडिया के तहत ये बड़ा रक्षा सौदा है जिसे भारत द्वारा निर्मित किया गया है। आज शुक्रवार को रक्षा मंत्री के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक में ये तय हुआ है कि रविवार को 8400 करोड़ की लागत से बनने वाले 118 युद्धक अर्जुन मार्क ए-1 टैंक भारतीय सेना में शामिल किए जाएंगे। चेन्नई में होने वाले इस कार्यक्रम के तहत डीआरडीओ के चेयरमैन सतीश रेड्डी पीएम मोदी को नई तकनीक पर आधारित पहला अर्जुन टैंक सौंपेंगे।
PM Modi to dedicate Arjun tank to the nation on Sunday, Army to get 118 latest tanks
Read @ANI Story | https://t.co/riI2aAQ06R pic.twitter.com/PRVb65CmJF
— ANI Digital (@ani_digital) February 12, 2021
एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, डीआरडीओ के सूत्रों ने बताया है कि 14 फरवरी रविवार को पीएम मोदी तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में होंगे। यहां आवड़ी स्थित सैन्य हथियार निर्माण फैक्ट्री में बनाए गए अर्जुन टैंक के नए अवतार को पीएम मोदी सेना के नाम करेंगे। ये 118 अर्जुन टैंक नई तकनीक से संपन्न होंगे।
ये सभी अर्जुन टैंक रक्षा एवं अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) द्वारा भारतीय सेना के सहयोग से बनाए गए हैं। इन टैंकों की पाकिस्तान सीमा पर पश्चिमी मरुस्थल में तैनात किया जाएगा।