YES BANK केस, ED ने अनिल अंबानी को भेजा समन
नई दिल्ली/एजेंसी. प्रवर्तन निदेशालय ईडी) ने येस बैंक के प्रवर्तक राणा कपूर और अन्य के खिलाफ शुरू की गई मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को भी समन भेजा है।
अधिकारियों ने बताया कि अंबानी को सोमवार को ईडी के मुंबई स्थित कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि अनिल अंबानी की कंपनियां उन बड़ी इकाइयों में शामिल हैं, जिन्होंने येस बैंक से ऋण लिया था और बाद में वह एनपीए घोषित किया गया।
अधिकारियों ने कहा कि अनिल अंबानी ने व्यक्तिगत कारणों से सोमवार को उपस्थित होने में असमर्थता व्यक्त की है और जल्द ही एक नई तारीख दी जा सकती है। अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों ने येस बैंक से 12,800 करोड़ रुपए का लोन लिया था जो बाद में एनपीए हो गया।