भारत में कोरोना को लेकर ये है विशेषज्ञों की राय
नई दिल्ली. भारत मे तेजी के साथ कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। देश में अब तक इस जानलेवा वायरस से 56 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब तक 1783 लोगों की जान जा चुकी है।
वहीं कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि मई के आखिरी तक कोरोना भारत में चरम पर आ सकता है। हालांकि कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि लॉकडाउन की वजह से कोरोना का चरम जून-जुलाई तक के लिए टल गया है।
भारत ने अब तक कोरोना वायरस की इस लड़ाई में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अगले कुछ हफ्तों में देश के सामने सबसे कठिन परीक्षा सामने होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग के एपिडमियोलॉजिस्ट डॉ. बेन काउलिंग का कहना है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद एशिया के देशों में महामारी तेजी के साथ फैल सकती है। जिसके दो प्रमुख कारण होंगे।
पहला तो लॉकडाउन खत्म होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलेंगे और एक-दूसरे के संपर्क में आएंगे।
वहीं दूसरा ये कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्री भी अपने साथ कोरोना का संक्रमण फैला सकते हैं।