Facebook और Reliance Jio के बीच 43,574 करोड़ की डील
नयी दिल्ली. अमेरिका की सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) ने उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ एक बड़ी डील की है. फेसबुक ने रिलायंस के डिजिटल ऑपरेशन रिलायंस जियो (Reliance Jio) में 5.7 बिलियन यानी 43,574 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है.
FB को मिलेगी 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी
फेसबुक के इस निवेश से जियो प्लैटफार्म्स की “प्री मनी एंटरप्राइज वैल्यू” 4.62 लाख करोड़ रुपये ($65.95 अरब) है; कन्वर्जन रेट 70 रुपये प्रति डॉलर माना गया है. फेसबुक के निवेश के बाद उसे जियो प्लैटफॉर्म्स में 9.99% की हिस्सेदारी (“फुली डायल्यूटेड बेसिस” पर) मिल जाएगी.