Facebook ने Giphy को ख़रीदा
सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक (Facebook) ने एनिमेटेड इमेज लाइब्रेरी जिफी (Giphy) को खरीद लिया है.
Giphy दुनिया की सबसे बड़ी एनिमेटेड फोटो GIFs बनाने वाली वेबसाइट है. फेसबुक ने यह जानकारी अपने ब्लॉग के जरिये दी है.
सीएनएन बिजनेस के मुताबिक, फेसबुक ने जिफी को 400 मिलियन डॉलर (लगभग 3040 करोड़ रुपये) में खरीदा है.
मालूम हो कि साल 2015 में इसी Giphy ने फेसबुक से पार्टनरशिप की बात की थी और कहा था कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर Giphy का सपोर्ट दे लेकिन फेसबुक ने उस दौरान इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.