चीन में फैले कोरोना वायरस का डर अब भारत में भी
नई दिल्ली. चीन में फैले कोरोना वायरस का डर अब भारत में भी सताने लगा है, लिहाजा एहतियात बरते हुए चीन से वापस लौटे दो लोगों की मुंबई में जांच की जा रही है. दरअसल छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 19 जनवरी से सभी यात्रियों की जांच की जा रही है ।
इन यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग किया जाता है । जिसमें दो संदिग्धों की निगरानी चिंचपोकली के कस्तूरबा अस्पताल में की जा रही है ।
उधर, राजधानी दिल्ली में भी एहतियात बरती जा रही है, और चीन से बाकी देशों में फैल रहे कोरोना वायरस से निपटने को लेकर एम्स में इंतजाम किये गए हैं । अस्पताल के प्रबंधन का कहना है कि ‘कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए हमारे पास तमाम सुविधाएं हैं।
साथ ही एम्स में इसके लिए अलग से एक ‘आइसोलेशन (isolation)’ वार्ड भी है । वहीं स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भी मास्क व हैंड सैनिटाइजर जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं.