लॉकडाउन को लेकर फिक्की ने दिए ये सुझाव
नई दिल्ली . कोरोना (Corona virus) संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलो को देखते हुए देश में लागू लॉकडाउन (Lockdown) को 30 अप्रैल तक बढ़ाने के लिये विचार किया जा रहा है.
इस बीच फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने सरकार (Government) अपना सुझाव दिया है.
उन्होंने कहा कि सरकार (Government) को देशभर में चुनिंदा तौर पर लॉकडाउन (Lockdown) को खत्म करना चाहिए ताकि उत्पादन, वितरण, उपभोग, परिवहन और दूसरी आर्थिक गतिविधियां शुरू हो सकें.
शुरुआत उन जिलों से हो जहां कोरोना का कोई केस नहीं है. दरअसल, भारत जैसे देश को महीनों तक लॉकडाउन (Lockdown) नहीं रखा जा सकता है.
ऐसे में लॉकडाउन (Lockdown) और आर्थिक गतिविधियों के बीच एक बैलेंस बनाने की जरूरत है.
ऐसे में लॉकडाउन (Lockdown) को धीरे-धीरे खत्म करने और 22 से 39 वर्ष तक के स्वस्थ लोगों को काम शुरू करने की छूट दी जाए.