इंटरनेट डेस्क। भारत-पाकिस्तान युद्ध पर अभी तक कई फिल्में बनाई जा चुकी है। अब इस पर एक और फिल्म बनने वाली है। यह फिल्म बॉलीवुड फिल्मकार निखिल द्विवेदी बनाने जा रहे हैं। बॉलीवुड फिल्मकार निखिल द्विवेदी गणतंत्र दिवस पर इस फिल्म के बारे में एलान कर चुके हैं।
निखिल द्विवेदी द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म का नाम ‘1971’ होगा जो भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से फिल्मकार निखिल इस फिल्म पर काम कर रहे थे। हालांकि अभी तक उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि फिल्म में कौनसे अभिनेता काम करेंगे।

निखिल द्विवेदी ने इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया हम इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाना चाहते हैं। फिल्म में कास्टिंग का काम किया जा रहा है।