कर्नाटक में सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
नईदिल्ली. देश एक तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ भाजपा कांग्रेस में सियासी घमासान भी मचा हुआ है. इसी घमासान के बीच कर्नाटक के शिमोगा जिले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है ।
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर पीएम केयर्स फंड को लेकर गलत जानकारी प्रसारित की है।
एफआईआर में दावा किया गया है कि 11 मई को कांग्रेस पार्टी की तरफ से गलत दावे किए गए और सरकार पर झूठे आरोप लगाए गए। इसमें पीएम केयर्स फंड से भी कुछ संबंधित आरोप लगाए गए जोकि गलत थे। इसके आधार पर कांग्रेस अध्यक्षा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153, 505 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें कि कोरोना संकट के बीच कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। कांग्रेस केंद्र सरकार पर राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाती रही है। प्रवीण नाम के स्थानीय वकील ने यह एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें उसने अपील की है कि सोनिया गांधी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।
इसके अलावा कांग्रेस ने पीएम केयर्स फंड की जानकारी को सार्वजनिक किए जाने की अपील की है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी की तरफ से इस बारे में लगातार सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधा जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में पत्र लिखा जा चुका है।