tatlermagazine के लिए प्रियंका ने कराया फोटो शूट
इस समय कोरोना वायरस को लेकर एक के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस महामारी के कारण सभी अपने अपने घरों में कैद हैं और किसी तरह से समय को गुजार रहे हैं.
इसी क्रम में शामिल हैं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा. इसी बीच प्रियंका का एक पुराना फोटोशूट तेजी से वायरल हो रहा है जो आप देख सकते हैं.
जी दरअसल इस फोटो शूट में प्रियंका चोपड़ा काफी शानदार लग रही हैं और उन्होने इन तस्वीरों पोस्ट करते हुए लिखा है..
”कोरोना वायरस महामारी के पहले उनको tatlermagazine के कवर पर आने का मौका मिला और उन्होने ये शूट करवाया.”
https://www.instagram.com/p/B-f28A5DyyZ/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि इस समय उनका ये फोटो शूट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस इसको लगातार पसंद कर रहे हैं. वैसे तो आए दिन प्रियंका चोपड़ा फोटो शूट कराती हैं जो उनके फैंस को दीवाना कर देते हैं ऐसे में इस बार फिर से प्रियंका के फोटोशूट ने सबकी नींद लूट ली है. वैसे उनके फैंशन सेंस की तो दुनिया दीवानी है.