दुनिया भर में कोरोना से अब तक 145,521 लोगों की मौत
नयी दिल्ली. पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ विश्वयुद्ध लड़ रही है। दुनिया का हर छोटो बड़ा देश इस समय कोरोना वायरस से पीड़ित हो चुका है।
अब तक 2,182,197 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, वहीं 145,521 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। अकेले अमेरिका में पिछले दो महीनों में इस वायरस के चलते 34,617 लोग मारे जा चुके हैं। लेकिन सबसे खराब हालात यूरोप के हैं। दुनिया भर कोरोना कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें सिर्फ इसी महाद्वीप में हुई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार यूरोप में करीब 93000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
दुनिया भर में कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़ों की बात करें तो दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। यहां पर दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना वायरस के मरीज हैं। कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े प्रदान करने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस 677,570 लोगों को संक्रमित कर चुका है। यहां पर अब तक 34,617 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यहां सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क शहर है। यहां पर 16,106 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।