Google Meet से करें विडियो कॉल
सर्च इंजन गूगल (Google) अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लेकर आया है. लोगों तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को आसानी से पहुंचाने के लिए गूगल ने अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म गूगल मीट (Google Meet) को सीधे जीमेल (Gmail) में इंटीग्रेट, यानी एकीकृत कर दिया है.
कुछ यूजर्स की डिवाइस में यह लिंक देखा जा रहा है, जिससे वे जीमेल इंटरफेस में बायीं ओर दिये साइडबार पर लॉन्च कर सकते हैं. यह जल्द ही दूसरे सभी यूजर्स के लिए आ जाएगा. कुछ कंपनियों के एंप्लॉयीज या एजुकेशन सेक्टर से जुड़े कुछ यूजर्स के लिए इसे जी सुइट (G Suite) के जरिये उपलब्ध किया गया है.
आपको बता दें कि गूगल ने हाल ही में जो ऐलान किया है, उसके मुताबिक गूगल मीट को उन सभी लोगों के लिए मुफ्त रखा गया है जिनके पास गूगल अकाउंट है. इसमें 100 लोगों तक की मीटिंग की जा सकती है और समय की कोई सीमा नहीं है.