GOOGLE ने मैसेजिंग APP टूटॉक को प्लेस्टोर से फिर हटाया
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने अपनी जानी-मानी मैसेजिंग ऐप टूटॉक को दोबारा से प्लेस्टोर से हटा दिया है। ये दावा किया जा रहा था कि इसका उपयोग संयुक्त अरब अमीरात सरकार के जरिए व्यापक निगरानी हेतु किया जा रहा है।
9टू5 गूगल रिपोर्ट में पिछले शुक्रवार को कहा गया कि, जिन लोगों ने ये ऐप इंस्टॉल कर रखी हुई है, उनका डाटा असुरक्षित हैं, क्योंकि यूएई के जरिए कथित तौर पर टूटॉक का उपयोग प्रत्येक प्रकार की गतिविधि पर नजर रखने हेतु किया जा रहा है। इसमें लोगों की आपसी बातचीत से लेकर उनकी पत्येक गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है।
अमेरिकी अधिकारियों की माने तो, यह ऐप जो कि टेलीग्राम व सिग्नल (ऐप) जैसे कार्य करता है, इसे मिडिल ईस्ट, यूरोप, एशिया, अफ्रीका तथा उत्तरी अमेरिका में एंड्रॉएड एवं आईओएस डिवाइस पर लाखों बार डाउनलोड किया गया है।
एक जांच के मुताबिक, टूटॉक नामक ऐप को ब्रीज होल्डिंग नाम की एक कंपनी ने तैयार किया है, जो अबू धाबी स्थित साइबर इंटेलिजेंस व हैकिंग कंपनी डार्क मैटर संग जुड़ी हुई है। डार्क मैटर पूर्व से ही संभावित साइबर क्राइम के चलते एफबीआई की जांच के घेरे में है।