‘नमस्ते ट्रम्प’ इवेंट के लिए झुग्गी झोपड़ी खाली कराने नोटिस
नयी दिल्ली. दुनिया भर में गुजरात मॉडल को लेकर दंभ भरने वाले पीएम मोदी अब गुजरात में गीरीबी छिपाने का काम कर रहे हैं। अगले सप्ताह अहमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आने वाले हैं। ऐसे में खबर सामने आ रही है कि ट्रंप की भारत यात्रा से पहले अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम के पास एक झुग्गी में रहने वाले 45 परिवारों को घर खाली करने के नोटिस जारी किया है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 200 झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें आगामी ‘नमस्ते ट्रम्प’ इवेंट के कारण वहां से हटने को कहा गया है। ये गरीब लोग दो दशकों से यहां रह रहे हैं।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 24 फरवरी को भारत की यात्रा पर गुजरात में होंगे और पीएम मोदी उनकी मेजबानी करेंगे।