ओलावृष्टि से हजारों एकड़ में सब्जियों की फ़सल बर्बाद
रायपुर. 24 फरवरी की शाम भारी ओलावृष्टि से कुम्हारी चरौदा अहिवारा क्षेत्र के किसानों की सैकड़ों एकड़ की सब्जी की फसल बर्बाद हो गई। कुम्हारी के निकट खेती करने वाले रुगधर यादव के 150 एकड़ में खड़ी सब्जियों की फसल टमाटर गोभी प्याज तरबूज सेन बरबटी आदि पूरी तरह से बर्बाद हो गई और व तबाह हो गए हैं।
इसी तरह ग्राम सिरसा के अशोक चंद्राकर के 100 एकड़ में लगी टमाटर की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई किसान इस बर्बादी से बुरी तरह भयभीत हैं और उन्हें लाखों रुपए का भारी नुकसान सहना पड़ा है। उन्होंने सरकार से मुआवजा राशि की मांग की है ताकि कम से कम उनकी लागत निकल सके।