IAS अफसर समेत छत्तीसगढ़ में मिले 1 हजार 44 कोरोना संक्रमित –
514 नए संक्रमित मरीजों के साथ रायपुर बना हॉट स्पॉट
रायपुर. छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना (CG Corona Update) के 1 हजार 44 मरीज मिले है। इन संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 24 हजार 386 पहुंच गया है।
वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों (CG Corona Update) की संख्या 10 हजार 12 है। बुधवार को प्रदेश में 413 मरीज स्वस्थ्य हुए है, जिन्हें देर शाम तक डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण (CG Corona Update) की वजह से अब तक 229 मौत हुई है।
इन जिलो में मिलने इतने मरीज
