भारत में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 258 हुई
नयी दिल्ली. देश में शनिवार को कोरोना वायरस के 22 ताजा मामलों के सामने आने के बाद अब देश को कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 258 हो गई. 258 लोगों में 39 विदेशी नागरिक हैं.
अभ तक दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र से चार मौतों की खबर सामने आयी है. मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के नए मामलों के सामने आने के बाद कोरोना 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया है. भारत में पहला COVID -19का मामला 30 जनवरी को केरल में सामने आया था.
महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 63 हो गई, जो पूरे देश में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा”मुंबई से दस और पुणे से एक व्यक्ति को बीते शुक्रवार को पॉजिटिव पाया गया है. मंत्री ने कहा 63 रोगियों में से लगभग 14 उन लोगों से संक्रमित थे कोरोना पॉजिटिव थे.सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में एक मौत हुई है.
महाराष्ट्र के बाद केरल में अब तक कोरोनोवायरस के 40 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें दो विदेशी हैं. केरल में 12 नए मामलों के साथ सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की है. इनमें से सात भारतीय और पांच विदेशी नागरिक शामिल हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राज्य से तीन लोग रिकवर हुए हैं.