कोरोना संक्रमण में चीन से आगे निकला भारत, दनिया में 11 नंबर पर
नयी दिल्ली/एजेंसी. भारत में नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या ने चीन को पछाड़ दिया है। भारत में अब तक 85 हजार से अधिक मामले सामने आ गए हैं। चीन के अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वहां 82,933 संक्रमित लोग सामने आए थे।
100 से भी कम मरीज बचे हैं
अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक चीन के वुहान शहर से शुरू हुई इस महामारी ने चीन में 4,633 लोगों की मौत हुई थी और अब आलम यह है कि वहां कोविड 19 के 100 से भी कम मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं 78 हजार से अधिक लोग मौत के मुंह से बाहर निकलकर एक नई जिंदगी प्राप्त किए हैं।
11 सबसे प्रभावित देश बना भारत
भारत अब दुनिया का 11वां सबसे प्रभावित देश है लेकिन भारत से अधिक, कोरोना वायरस प्रभावित देशों में संक्रमितों की संख्या एक लाख से अधिक है। इस सूची में अमेरिका शीर्ष पर है जहां पर 14 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। इसके बाद क्रमश: रूस, ब्रिटेन, स्पेन, इटली और ब्राजील हैं जहां पर दो लाख से अधिक मामले हैं। वहीं फ्रांस, जर्मनी, तुर्की और ईरान में एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं।