3 मई तक लॉकडाउन, ये भी सुविधा नहीं मिलेगी लोगों को
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे विभाग ने (Indian Railways) घोषणा (Declaration) की है कि 3 मई तक यात्री ट्रेन नहीं चलेगी। आपको बताते जाए कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 3 मई तक लॉकडाउन बढाने का निर्णय किया है।
इसके बाद ही भारतीय रेलवे ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा है कि 3 मई तक सभी यात्री ट्रेनें रद्द रहेंगी।
मेट्रो सेवा भी पहले की तरह ही बंद रहेगी। इसके अलावा फ्लाइट सेवा भी नहीं खुलेगी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स 3 मई की रात 11 बजकर 59 मिनट तक बंद रहेंगी।
रेलवे ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा के बाद उन्होंने यात्री ट्रेनों को 3 मई तक रद करने का फैसला लिया।
रेल अधिकारी ने कहा कि हमने लॉकडाउन के आगे बढ़ने को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।
रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रीमियम ट्रेनों, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेनों, उपनगरीय ट्रेनों, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे सहित भारतीय रेल पर सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई की रात 12 बजे तक निलंबित कर दिया गया है।
हालांकि इस दौरान मालगाड़ियों को छूट रहेगी। पहले की तरह मालगाड़ियां आगे भी चलती रहेंगी।