Is Kangana Ranaut going to join BJP?| entertainment News in Hindi
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री कंगना रनौत किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर कयासों का बाजार गर्म कर दिया है।
कई बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी कंगना रनौत इन दिनों में दिल्ली में तेजस की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग से समय निकालने के बाद उन्होंने बुधवार को प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की।
इसके बाद से ही लोगों द्वारा कयास लगाने शुरू हो गए है कि कंगना रनौत क्या अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल होगी? हालांकि प्रकाश जावडेकर से मुलाकात के दौरान कंगना ने बॉलीवुड के बारे में बात की है। कंगना ने इस बात की जानकारी प्रकाश जावड़ेकर के साथ फोटो शेयर कर दी है। गौरतलब है कि कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अपनी विवादित टिप्पणियों के कारण भी सुर्खियों में बनी रहती हैं।
Today after the shoot got an opportunity to meet Honourable Minister Shri @PrakashJavdekar ji, discussed various issues especially discrimination against women and outsiders in the film Industry. Thank you for your compassion, insight and guidance sir ???? pic.twitter.com/U4YAkTj6TQ— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 10, 2021