इटली में कोरोना वायरस से रविवार को हुई 651 नई मौतें
नईदिल्ली. दुनिया भर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है, दुनिया में इस वायरस की चपेट में आने से 14000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. चीन जहां में जहां कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं, तो वहीं इटली और अमेरिका में इस वायरस की वजह से मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है.
कोरोना वायरस की वजह से इटली में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इटली में कोरोना वायरस के कारण रविवार को 651 नई मौतें दर्ज की गई है. इसके साथ ही इटली में मरने वालों की संख्या 5500 के करीब पहुंच चुकी है. अब तक कोरोना वायरस की वजह से इटली में 5476 मौतें हो चुकी है.
दुनिया में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा मौतों के मामले में इटली सबसे आगे है. इससे पहले इटली में शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 793 लोगों की मौतें दर्ज की गई थीं. इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में भी हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. इटली में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 60 हजार के करीब पहुंच चुका है.
अमेरिका भी महामारी घोषित कोरोना वायरस की भयंकर चपेट में आता दिखाई दे रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 100 से अधिक लोगों की मौत हुई हैं, जिसके साथ ही देश में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 389 हो गई है। जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने यह आंकड़ा जारी किया। अब तक सबसे अधिक न्यू यॉर्क (114 मौतें), वॉशिंगटन (94मौतें) और कैलीफोर्निया (28मौतें) प्रांत प्रभावित हुए हैं।