इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस के कारण देश में लगे लॉकडाउन के बाद अब एक बार फिर से धीरे-धीरे सिनेमाघरों में रौनक लौटने लगी है। हाल ही में रिलीज हुई रूही फिल्म के बाद अब बॉलीवुड के स्टार अभिनेता जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म मुंबई सागा भी बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है।
हालांकि जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। इसी बीच बड़ी खबर ये आ रही है कि मुंबई सागा ऑनलाइन लीक हो गई है। यह जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा।

खबरों के अनुसार, ये फिल्म भी पायरेसी करने वाली साइट्स का नया शिकार बन गई है। बताया जा रहा है जॉन अब्राहम की ये फिल्म तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, मूवीरूल्ज जैसी साइट पर ऑनलाइन लीक हुई है। फिल्म के लीग होने से अब इसकी कमाई पर भी असर होगा।