MP: कमलनाथ सरकार के बहुमत परीक्षण को लेकर सस्पेंस बरकरार
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में पिछले दो सप्ताह से चल रहा सियासी घमासान जारी है। आज से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र से ठीक पहले रविवार देर रात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजभवन जाकर राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। राज्यपाल से मिलने के बाद कमलनाथ ने कहा कि उन्हें राज्यपाल ने फोन कर मिलने बुलाया था।
सोमवार को कमलनाथ सरकार के बहुमत परीक्षण को लेकर सस्पेंस बरकरार है, क्योंकि विधानसभा की कार्यसूची में फ्लोर टेस्ट का जिक्र नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई ने कार्यसूची का पत्र साझा किया है, जिसमें मध्य प्रदेश में आज होने वाले बहुमत परीक्षण को लेकर कोई जिक्र नहीं है।
एमपी विधानसभा की सोमवार की कार्यसूची में सिर्फ राज्यपाल लालजी टंडन का अभिभाषण और राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापन प्रस्ताव का जिक्र है। इसमें कहीं भी फ्लोर टेस्ट का जिक्र नहीं है।