Kangana Ranaut targets Anurag Kashyap and Taapsee Pannu| entertainment News in Hindi
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू पर आयकर विभाग की ओर से की जा रही छापेमारी कार्रवाई के दौरान करीब 350 करोड़ की टैक्स की हेराफेरी सामने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने इन दोनों पर निशाना साधा है।
बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री कंगना रनौत ने तो सोशल मीडिया के माध्यम से ये भी बोल दिया कि चोर चोर मौसेरे भाई होते हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जो चोर होते हैं वो सिर्फ चोर होते हैं, जो मातृभूमि को बेचकर उसके टुकड़े करना चाहते हैं वो सिर्फ गद्दार होते हैं और जो गद्दारों का साथ देते हैं वो भी चोर होते हैं… क्योंकि चोर चोर मौसेरे भाई होते हैं और जिससे चोरों को डर लगता है वो साधारण मानव नहीं नरेंद्र मोदी होता है।
कंगना रनौत ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ये केवल टैक्स चोर नहीं, काले धन का बहुत बड़ा लेन-देन हुआ है। उन्हें शाईनबाग दंगों या गंणतंत्र दिवस हिंसा को भडक़ाने के लिए वह पैसा मिला था। काला धन कहां से आया और कहां भेजा गया, जिसका कोई हिसाब नहीं है?
They are not just #TaxChor huge transactions of black money has happened, did they get that money for provoking #Shaheenbagh riots or #republicdayviolence …
From where the black money came and where did they send the black money which isn’t accounted for ? https://t.co/XSUhBQYpKA— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 4, 2021