इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहती है। इन दिनों किसान आंदोलन का जमकर विरोध कर रही हैं कंगना रनौत ने बताया है कि आखिर फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर लोग क्यों उनके खिलाफ हैं।
उन्होंने इसका कारण बताया कि वह फिल्म इंडस्ट्री के बारे में हमेशा से सच बोलती रही हैं इसी कारण से ज्यादातर लोग उनके खिलाफ हैं। बॉलीवुड की कई सफल फिल्मों में अभिनय कर चुकी कंगना रनौत ने ट््वीट के माध्यम से ये बात कही है। इस ट्वीट के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री ने एक पुरानी फोटो भी शेयर की है।

बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं फिल्म इंडस्ट्री के बारे में हमेशा सच बोलती रही हूं इसी कारण अधिकतर लोग उनके खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि आरक्षण का विरोध करने के कारण अधिकतर हिंदू मुझसे नफरत करते हैं।