बॉलीवुड की तेज तर्रार अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने फैंस को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी है। कंगना रनौत ने अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है। साथ ही उन्होंने फैंस को खास संदेश दिया है। कंगना ने ट्विटर पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह मंदिर में पूजा करती हुई नजर आ रही हैं।
कंगना रनौत ने शनिवार को तस्वीर शेयर कर लिखा-शक्ति के बिना शिव परम शून्य हैं इसका मतलब है कि शक्ति ही सबकुछ है और नवरात्रि में अपार संभावनाएं हैं, चलिए इस नवरात्रि अपने ऊर्जा सिस्टम को बढ़ाने का काम करते हैं।
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इन दिनोंआगामी फिल्म तेजस और धाकड़ की शूटिंग कर रहीं हैं। गौरतलब है कि कंगना हाल ही में सुशांत ङ्क्षसह राजपूत केस और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी के चलते वह काफी चर्चा में रहीं थीं।