करण जौहर ने खोले करीना के राज़
करण जौहर के बॉलीवुड के अधिकतर सेलेब्स के साथ काफी मधुर संबंध है। करण जौहर ने ये ठेका ले रखा है वह बॉलीवुड के मशहूर खानदानों के बच्चों को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे। उन्होंने ने अब तक कई स्टारकिड्स लॉन्च किए हैं।
करण जौहर की नयी फिल्म सूर्यवंशी रिलीज के लिए तैयार है। 24 मार्च को सूर्यवंशी सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही थी लेकिन कोरोना वायरस के कहर के कारण फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया। अभी तक फिल्म की नई रिलीज डेट सामने नहीं आयी है लेकिन फिल्म के प्रमोशन में स्टार कास्ट लगी हुई है।
फिल्म की कास्ट प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंची। कपिल के शो में करण जौहर, अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी खास बातचीत के लिए पहुंचे। कपिल के शो में करण ने करीना कपूर खान के बारे में कुछ ऐसे खुलासे कर दिए जो शायद किसी को नहीं पता हो।
करण ने कपिल के साथ खास बातचीत में बताया कि करीना फिल्मी दुनिया की सबसे बड़ी गॉसिप क्वीन है। जो बात किसी को नहीं पता होती है वह करीना कपूर खान को पता होती है। कौन का स्टार किसके मिल रहा है, किसको नई फिल्म में साइन किया है, किस एक्टर का किस एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। ये सब कुछ करीना कपूर खान को पता रहता है। एक किस्सा शेयर करते हुए करण जौहर का साथ अक्षय कुमार ने भी दिया।